फ़ोन के मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो को रिकवरी कैसे करे ?

आज कल लोग कम्प्यूटर से ज्यादा फोन का USE कर रहे है। आज न केवल स्मार्टफोन से बात की जाती है बल्कि फोटो,वीडियो ,चैट ,ईमेल , और भी जाने क्या -क्या किया जा रहा है। इसी वजह से फोन के मेमोरी कार्ड को सुरक्षित रखना बहुत जरुरी है। न जाने फ़ोन से कब कोई फोटो डिलीट हो जाए और आपको डिलीट हुए data को रिकवरी करना पड़े। इसके लिए सबसे पहले कुछ ऐसा उपाय कर ले ताकि आपके फ़ोन का डाटा बचा रहे और आपको अपने फ़ोन से हमेशा लिए डिलीट हो चुके डेटा को रिकवरी करने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए आप अपनी फोटो और वीडियो का बैकअप Cloud Storage पर ले लें। Android phone के लिए यह बहुत आसान है बस इसके लिए आपको एक Google photo application डाउनलोड करना होगा जिससे आपका फोटो और वीडियो का backup गूगल फोटो लाइब्रेरी में ले सकते है जिसे आपने आप google drive पर सुरक्षित किया जायेगा। अब जा के आप अपनी delete हुए फोटो को Google Drive Memory में चैक कर सकते हैं।